भास्कर न्यूज | नई दिल्ली/काेटा/पटनाजेईई एडवांस्ड का रिजल्ट शुक्रवार काे जारी हाे गया। महाराष्ट्र के कार्तिकेय चंद्रेश गुप्ता ने 93.01% अंक लाकर देशभर में टॉप किया। उन्हें 372 में 346 अंक मिले। हाजीपुर के अर्चित बुबना (335 अंक) थर्ड टाॅपर रहे। गुजरात की शबनम सहाय 308 अंक के साथ लड़कियों में टाॅपर रहीं। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट करीब 3% बढ़ा है। परीक्षा में बैठे 161319 छात्राें में से 38705 के पास आईआईटी से काॅल अाएगा। परीक्षा परिणाम 23.60% रहा। इस साल से आईआईटी में ईडब्ल्यूएस कोटा के लिए अधिक छात्रों को क्वालिफाई किया गया। जनरल में 1446 छात्र ज्यादा क्वालिफाई हुए। देर शाम आईआईटी ने कटऑफ प्रतिशत भी रिवाइज कर दिया। छात्राें काे 25% अंकों पर क्वालिफाई किया गया है। पहले 35% कटअाॅफ घाेषित थी। दिल्ली जाेन से सर्वाधिक 9,477 छात्राें ने क्वालिफाई किया। बार-बार वेबसाइट बंद होने से छात्राें काे परेशानी हुई।कार्तिकेयपरीक्षा में शामिल स्टूडेंट 1,61,319क्वालिफाई किया 38,705लड़के33349अर्चितलड़कियां5356
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 03:00 UTC